प्रमोद भगत, कृष्‍णा नागर और मनोज सरकार का एक्‍सीलिया स्‍कूल में हुआ सम्‍मान


लखनऊ। टोक्‍यो पैरालम्पिक खेलों की बैडमिंटन स्‍पर्धा में भारत को दो गोल्‍ड और एक कांस्‍य पदक दिलाने वाले खिलाडि़यों प्रमोद भगत, कृष्‍णा नागर और मनोज सरकार का शुक्रवार को एक्‍सीलिया स्‍कूल में सम्‍मान किया गया। इस मौके पर खिलाडि़यों ने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात की।
बैडमिंटन को टोक्‍यो पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किया गया था। जिसका भारतीय खिलाडि़यों ने भरपूर फायदा उठाया और दो स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्‍य पदक पर कब्‍जा किया था। सम्‍मानित खिलाडि़यों ने उम्‍मीद जतायी क‍ि 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले अगले पैरालम्पिक खेलों में भारत का प्रदर्शन और अधिक दमदार होगा।
मनोज सरकार ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि उनके पदक का रंग बदले और इसके लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। वहीं कृष्‍णा नागर और प्रमोद भगत ने कहा कि हमारे लिए तो अपने प्रदर्शन और पदक के सुनहरे रंग को बरकरार रखना ही बड़ी चुनौती है। 
उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि इसमें वह खरे उतरेंगे। खिलाडि़यों ने इस अवसर पर एक्‍सीलिया स्‍कूल, प्रबंधन और निदेशक आशीष पाठक का विशेष आभार जताया कि उन्‍होंने अपने परिसर में गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी की स्‍थापना की, जिसमें पैरा बैडमिंटन खिलाडि़यों का विशेष ध्‍यान रखा जाता है। इस अवसर पर भारतीय पैरा बैडिमंटन टीम को कोच  गौरव खन्ना भी मौजूद रहे।
एक्‍सीलिया स्‍पोटर्स एकेडमी के प्रमुख प्रवीण पाण्‍डे और स्‍कूल महाप्रबंधक शेखर वार्ष्‍णेय ने बताया कि एक्‍सीलिया स्‍कूल स्थित गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में यह खिलाड़ी श्री गौरव खन्ना से प्रशिक्षण प्राप्‍त करते रहे हैं। टोक्‍यो रवानगी से पहले भी कोरोना लहर के बीच सभी एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्‍होंने बताया कि एक्‍सीलिया स्‍कूल के निदेशक आशीष पाठक और गौरव खन्‍ना ने जिस एकेडमी की बुनियाद रखी थी, उसमें अब राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे हैं। सम्‍मान समारोह में अनेक अंतरराष्‍ट्रीय, राष्‍ट्रीय खिलाड़ी, शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

Comments